Amitabh Bachchan And Rajinikanth बुधवार सुबह रजनीकांत (Rajinikanth) ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। वहीं रात होते-होते अब बिग बी ने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Amitabh Bachchan And Rajinikanth: साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरहीरो अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। ये कमाल पूरे 33 साल बाद एक फिर होने जा रहा है।
बुधवार सुबह रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर बिग बी के साथ एक फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। वहीं रात होते-होते अब बिग बी ने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है।
रजनीकांत ने शेयर किया था पोस्ट
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' में नजर आने वाले हैं। इसकी खुशी जाहिर करते हुए रजनीकांत ने बिग संग फोटो शेयर कर लिखा था, '33 साल बाद, मैं अपने मेंटर श्री अमिताभ बच्चन के साथ लाइका की आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' में काम कर रहा हूं। इस फिल्म का निर्देशन टीजे ग्नानवेल करेंगे। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है। वहीं अब इसपर बिग बी का रिप्लाई आया है।
यह भी पढ़ें- 'मिनी इंडिया की तरह है हमारा घर', अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Crorepati 15 में अपनी फैमिली को बताया बेस्ट
अमिताभ बच्चन ने किया रिप्लाई
अमिताभ बच्चन ने थलाइवा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- Rajinikanth सर...आप मुझ पर बहुत दयालु हैं, लेकिन जरा फिल्म का शीर्षक देखें, यह थलाइवर 170 है। थलाइवर का अर्थ है नेता, प्रमुख, मुखिया आप मुखिया हैं, नेता हैं और प्रमुख हैं। किसी को भी संदेह है.?? मैं अपनी तुलना आपसे नहीं कर सकता। आपके साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है ।
@rajinikanth ... sirrrrr .. 🙏 .. you are too gracious to me , but just see the Title of the Film , its THALAIVAR 170 ..
Thalaivar means Leader, Head, Chief ..
You are the head, the Leader and the Chief .. ANY DOUBT people .. ?? I cannot compare myself with you !
My great… https://t.co/4JIfgopuaU— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023
यह भी पढ़ें- 33 साल बाद मचेगा धमाल, 'थलाइवा 170' में दिखेगा अमिताभ बच्चन-रजनीकांत का जलवा, सोशल मीडिया पर छायी ये फोटो
अमिताभ-रजनीकांत ने इन फिल्मों में किया काम
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने इससे पहले साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'हम तुम' में काम किया था। इसके अलावा फिल्म 'गिरफ्तार' में भी दोनों की जोड़ी नजर आई थी।