India
This article was added by the user . TheWorldNews is not responsible for the content of the platform.

Nupur And Ira Wedding: उदयपुर में फेरे लेंगे आयरा खान और नुपुर शिखरे, इस दिन होगा ग्रैंड रिसेप्शन

Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) 3 जनवरी साल 2024 को सात फेरे लेंगे। अब इस कपल की शादी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर जल्दी शहनाई बजने वाली है। एक्टर की बेटी आयरा खान (Ira Khan) जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

बीते दिनों खबर थी कि आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) 3 जनवरी, 2024 को सात फेरे लेंगे। अब इस कपल की शादी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।

यह भी पढ़ें- Ira Khan Weddig Date: इस दिन मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी करेगी आमिर खान की बेटी इरा, खुद किया डेट का खुलासा

उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान (Ira Khan) मंगेतर नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) को अपना हमसफर चुनने वाली हैं। अब खबर है कि ये कपल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेगा और इसके बाद दोनों की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।

तीन दिन तक चलेंगे फंक्शन

आयरा खान (Ira Khan) मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की शादी के फंक्शन तीन दिन यानी 8 से 10 जनवरी तक चलेंगे। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि शादी के बाद आमिर खान बेटी और होने वाले दामाद के लिए ग्रैंड वेडिंग का रिसेप्शन की भी प्लानिंग कर रहे हैं। ग्रैंड वेडिंग की डेट 13 जनवरी, 2024 बताई जा रही है। यह एक ग्रैंड इवेंट होने की उम्मीद है, जिसमें बॉलीवुड के सभी सबसे मशहूर नाम शामिल होंगे। इस कपल का ये रिसेप्शन मुंबई में होगा।

बीते साल नवंबर में की थी सगाई

यह भी पढ़ें- पिता Aamir Khan के साथ कॉम्प्लीकेटेड है Ira Khan का रिश्ता, मंगेतर नुपुर शिखरे ने डिप्रेशन से किया बाहर

नुपुर शिखरे और आयरा खान ने बीते साल नवंबर में फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। बता दें कि आयरा और नुपूर ने सोशल मीडिया पर साल 2020 में ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। बता दें, नुपूर एक फिटनेस ट्रेनर हैं।