Nusrat Jahan Ethnic Looks नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। नुसरत सोशल मीडिया में अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अलग-अलग ड्रेसेज में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जिनमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने हर लुक से फैंस का दिल धड़का ही देती हैं। कमाल की ब्यूटी के साथ ही नुसरत फैशन सेंस से भी ध्यान खींच लेती हैं और एथनिक आउटफिट में भी स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं।
फेस्टिव सीजन चल रहा है, इसमें हर किसी को बेहद कन्फ्यूजन होता है कि क्या पहनें और क्या नहीं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके सामने नुसरत के कुछ एथनिक लुक्स लाए हैं, जो अलग-अलग ओकेजन के लिए आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
हैवी एम्ब्रोयडरी सूट
नुसरत जहां के वॉर्डरोब से इन शानदार एथनिक ड्रेसेज के साथ इस त्योहारी सीजन को खूबसूरत बना सकते हैं। हैवी एम्ब्रोयडरी सूट पहनकर नुसरत ने अपना लुक रखा है क्लासी एंड डिसेंट। बालों में गजरा, बड़े झुमके और परफेक्ट मेकअप से बंगाली ब्यूटी ने लुक किया पूरा। आप भी नुसरत जैसा सूट लेकर अपने लुक में लगा सकते हैं चार चांद।
यह भी पढ़ें: Preity Zinta New Home- प्रीति जिंटा ने बांद्रा में खरीदा करोड़ों का घर, क्या मुंबई शिफ्ट हो रही हैं एक्ट्रेस?
साड़ी में कयामत
नुसरत कभी अपनी फिल्मों की वजह से, कभी निजी जिंदगी तो कभी अपने लुक्स के कारण लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस तस्वीर में कयामत ढहा रही हैं। डार्क शेड की साड़ी, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लुक को बना स्पेशल बना रहा है। नुसरत ने अपने लुक को हाथों में चूड़ियां और परफेक्ट मेकअप से पूरा किया है।
शरारा सूट
नुसरत जहां का ट्रेडिशनल गेम हमेशा ऑन रहता है। नुसरत जैसा शरारा सूट आप दिवाली पर कैरी कर सकती हैं। अपने इस लुक को नुसरत जहां ने परफेक्ट मेकअप के साथ पूरा किया है। मेकअप और झुमके उनके इस लुक को और भी खास बना रहा है। तस्वीर में नुसरत की अदाएं देख हर कोई अपना दिल हार रहा है।
रेड हॉट
किसी ग्रैंड दिवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है नुसरत का रेड साड़ी लुक। जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह था उनके ब्लाउज का कट। आप भी नुसरत के इस लुक से फेस्टिव सीजन के ऑउटफिट्स का आइडिया ले सकते हैं।
साड़ी में अदा
उनकी तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एथनिक ऑउटफिट्स में नुसरत साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। हैवी नेट की साड़ी के साथ गले में पहना नेकलेस उनके लुक को खास बना रहा है। बालों में लगा गुलाब का फूल हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है।
सूट में अदाएं
आए दिन नुसरत जहां ग्लैमर का तड़का लगाती रहती हैं। येलो कलर के लहंगे में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं एक्ट्रेस। आप भी नुसरत से इंस्पिरेशन लेकर अपनी दिवाली को ब्यूटीफुल बना सकते हैं।
एक्ट्रेस, जो अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है, केवल झुमकों से अपने लुक को पूरा किया है। हमेशा की तरह इस बार भी नुसरत का मेकअप ऑन-प्वाइंट नजर आया।
यह भी पढ़ें: Shastry VS Shastry Trailer- पोते की कस्टडी के लिए बेटे से भिड़ गये परेश रावल, मिमी चक्रवर्ती का हिंदी डेब्यू
करवा चौथ के बेस्ट लुक
करवा चौथ के लिए बेस्ट है नुसरत जैसा रेड एंड व्हाइट लहंगा। फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट का दुपट्टा उनके लुक को बना रहा ब्यूटीफुल। नुसरत के हाथों में लगी महेंदी ने किया हर किसी को अट्रैक्ट।
दिवाली लुक
दिवाली के कुछ दिनों के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। अगर आप अपने लुक को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो नुसरत जहां की तरह हैवी बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकते हैं और हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप तक का आइडिया ले सकते हैं।